Giridih News :विवेकानंद जयंती पर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
Giridih News : अभाविप गिरिडीह इकाई की ओर से विवेकानंद जयंती के अवसर पर शनिवार को गिरिडीह कॉलेज के मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ.
बतौर मुख्य अतिथि एबीवीपी बिहार-झारखंड क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है.
स्वामी विवेकानंद के संदेश का प्रसार
उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री शुक्ल के अलावे विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता चुन्नूकांत, डॉ सुमन कुमार, डॉ एसपी सिन्हा, कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुज कुमार और प्रो विनीता कुमारी शामिल थे. मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास पर विशेष जोर देते थे और मानते थे कि खेल के मैदान से ही राष्ट्र निर्माण की शक्ति विकसित होती है.असहयोग करनेवालों की आलोचना
अपने संबोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद से जुड़े कार्यक्रमों को रोकने का प्रयास तुच्छ मानसिकता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ताओं को दबाने का प्रयास करनेवाले नेताओं को जनता पहले भी जवाब दे चुकी है और आनेवाले 2029 के चुनाव में भी जवाब देगी. एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री मंटू मुर्मू ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में आधारभूत सुविधाओं का अभाव है और विश्वविद्यालयों में ससमय परीक्षा एवं परिणाम घोषित नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाये गये तो एबीवीपी राज्यव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी.
इनकी थी उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश एसएफएस सह प्रमुख अनीश राय ने किया. मौके पर जिला प्रमुख प्रो. राजकुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष प्रो. ज्योति चौधरी, एबीवीपी नेता उज्ज्वल तिवारी, नगर मंत्री नीरज चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि त्रिवेदी, मुस्कान सिंह, नगर सह मंत्री सदानंद राय, शुभम, कॉलेज अध्यक्ष अंकुश सिंह, कॉलेज मंत्री क्रिस पासवान, कॉलेज उपाध्यक्ष संदीप वर्मा, करण यदुवंशी, दीपा सेठ, पायल कुमारी, सलोनी कुमारी समेत बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
