Giridih News :डुमरी के नगलो पंचायत में जल संरक्षण व संवर्धन कार्यक्रम शुरू

Giridih News :राज्य स्थापना दिवस को लेकर गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव ने डुमरी प्रखंड अंतर्गत नगलो पंचायत में जल संरक्षण और संवर्धन पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर अमृत सरोवर से कलश यात्रा निकाली गयी, जो सरोवर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा.

By PRADEEP KUMAR | November 13, 2025 9:20 PM

इस दौरान डीसी ने पंचायत परिसर में पौधारोपण किया और दौरान सभी लोगों ने जल का संरक्षण व संवर्धन करने का शपथ लिया और पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया.इसके अलावा डीसी ने डुमरी प्रखंड के दूधपनिया पंचायत में मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं यथा आम बागवानी आदि योजनाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण

साथ ही डीसी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण कर विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, कक्षा का संचालन, पठन-पाठन, विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके अलावा डीसी ने शौचालय, पेयजल की स्थिति, साफ सफाई बच्चों के भोजन की गुणवत्ता, विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर कक्ष समेत विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है