Giridih News :आयुष्मान आरोग्य मंदिर अहिल्यापुर में वर्चुअल एक्सटर्नल असेसमेंट का आयोजन

Giridih News :आयुष्मान आरोग्य मंदिर अहिल्यापुर में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) सर्टिफिकेशन के लिए वर्चुअल एक्सटर्नल असेसमेंट का आयोजन हुआ. मूल्यांकन कार्य डॉ अजय कुमार एवं डॉ मीनाक्षी मिश्रा ने किया.

By PRADEEP KUMAR | April 24, 2025 12:04 AM

आयुष्मान आरोग्य मंदिर अहिल्यापुर में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) सर्टिफिकेशन के लिए वर्चुअल एक्सटर्नल असेसमेंट का आयोजन हुआ. मूल्यांकन कार्य डॉ. अजय कुमार एवं डॉ. मीनाक्षी मिश्रा ने किया. बताया कि यह असेसमेंट आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने और समुदाय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य परिणाम प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. इधर असेसमेंट के दौरान आरोग्य मंदिर अहिल्यापुर द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का गहन निरीक्षण किया गया. दोनों अधिकारियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और स्थानीय व्यवस्थाओं पर संतोष जताया तथा सेवाओं को और बेहतर करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये.

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. पीके मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर प्रतिमा कुमारी, डॉ. मो शाहनवाज, गांडेय सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अबू काशिफ हसन, देवरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुशल कांत, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शिवनारायण मंडल, बीएएम जफर इकबाल, सीएचओ करण कुमार, आजमा प्रवीण, केशव क्रांतिकारी, हीरालाल टुडू, रमेश मुर्मू, ब्रह्मदेव रजक, चंदन कुमार, बीटीटी रवींद्र कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है