अनियमित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

Giridih News :बेंगाबाद के फीडर नंबर तीन से हो रही अनियमित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं. छछंदो पावर सब स्टेशन की क्षमता 12 मेगावाट है, लेकिन चार मेगावाट ही बिजली मिल रही है.

By PRADEEP KUMAR | April 27, 2025 11:00 PM

बेंगाबाद. बेंगाबाद के फीडर नंबर तीन से हो रही अनियमित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं. रात में बिजली आने जाने का कोई निर्धारित समय नहीं रहने के कारण गर्मी में रात बिताने में ग्रामीणों का पसीना छूट रहा है. ग्रामीणों ने विभाग से बिजली कटौती का समय निर्धारण करने की मांग की है. ताकि उक्त अवधि में ग्रामीण अपने स्तर से व्यवस्था कर सकें. इधर भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने लोड शेडिंग के नाम अनियमित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए विभाग से आवश्यक पहल की मांग की है. कहा है कि छछंदो पावर सब स्टेशन की क्षमता 12 मेगावाट की है. लेकिन गर्मी के इस मौसम में केवल चार मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इससे क्षेत्र में बिजली संकट उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने विभाग के अधीक्षण अभियंता से कम से कम आठ मेगावाट बिजली आपूर्ति कराने की मांग की है. ताकि ग्रामीणों को बिजली सुविधा का लाभ मिल सके. कहा कि राज्य की सरकार बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा जैसी बुनियादी व्यवस्था बहाल करने में फेल है. ऐसे में यहां की जनता ठगा महसूस कर रहे हैं. कहा गर्मी के इस मौसम में बिजली व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है