Giridih News :ग्रामीणों ने किया सीसीएल जीएम कार्यालय का घेराव
Giridih News :सदर प्रखंड अंतर्गत अकदोनी कला व अकदोनी खुर्द पंचायत के लोग पिछले डेढ़ माह से बिजली समस्या झेल रहे हैं. गुरुवार को बिजली समस्या से त्रस्त स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर दिया.
ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. कहा कि बिजली की लचर व्यवस्था से उनलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अकदोनी के नरेश यादव ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से अकदोनी खुर्द व अकदोनी कला पंचायत के लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर में खराबी उत्पन्न होने के कारण उक्त क्षेत्र में दिनभर में महज सात घंटे ही बिजली की आपूर्ति होती है. उस पर भी बीच में एक घंटा लाइन किसी ना किसी कारण से काट दिया जाता है. इससे क्षेत्र में चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है. वहीं, स्कूली बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है.
त्योहार भी अंधेरे में बीता
कहा कि दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पर्व अंधेरा में ही बीता है. श्री यादव ने बताया कि लगभग पांच हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. आज बिजली समस्या का समाधान करने की मांग को लेकर वे लोग यहां पर पहुंचें. जीएम की अनुपस्थिति में परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा व इएडंएम के स्टाफ अफसर एलबी सिंह से ग्रामीणों के शिष्टमंडल की वार्ता की. शिष्टमंडल ने सभी समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया. साथ ही बिजली समस्या का तत्काल समाधान कराने की मांग की. वार्ता के दौरान प्रबंधन ने 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. साथ ही प्रत्येक दिन नौ घंटा बिजली आपूर्ति करने की बात कही गयी है. मौके पर मुखिया मनोज पासी, मनोज शर्मा, रंजीत यादव, साहब यादव, प्रदीप राणा, श्याम यादव, प्यारी गोप, प्रदीप दास, अर्जुन मोहली, शिवा यादव, महेश यादव, बबलू यादव, बबलू सरकार, चिन्मय सरकार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
