Giridih News :ग्रामीणों ने मवेशी लदा वाहन पकड़कर पुलिस को सौंपा

Giridih News :गावां थाना क्षेत्र के जमडार के ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह एक मवेशी लोड एक टेंपो को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

By PRADEEP KUMAR | November 19, 2025 10:15 PM

ग्रामीणों का आरोप है कि मवेशी को तस्करी के लिए जमडार के जमुआ से खरगडीहा ले जाया जा रहा था जिसमें पूरा तिरपाल ढका हुआ था. जब ग्रामीणों को टेंपो संदिग्ध लगा तो खोलकर देखा तो उसमें दो बैल लदा था. इस दौरान वाहन में बैठे दो लोगों को भी ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है. ग्रामीणों के अनुसार ड्राइवर ने बताया कि खरगडीहा के पास एक व्यक्ति विशेष के घर में हमलोगों को पहुंचाने के लिए बोला गया था. ग्रामीणों ने थाना को आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है