Giridih News :विहिप ने किया आक्रोश प्रदर्शन, पाकिस्तान के पीएम का फूंका पुतला

Giridih News :पहलगाम में आतंकी हमला का विरोध जारी है. बिरनी, देवरी व तिसरी में कई संगठनों ने मार्च निकाला. इस दौरान पाकिस्तान के पीएम का पुतला फूंका गया.

By PRADEEP KUMAR | April 25, 2025 11:37 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों का हत्या के विरोध में शुक्रवार की शाम विश्व हिंदू परिषद व एकल विद्यालय की महिलाओं ने प्लस टू उवि पलोंजिया से नारेबाजी करते हुए बिराजपुर मोड़ तक आक्रोश प्रदर्शन किया. इसके बाद बिरनी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते हुए सभा की. कार्यक्रम में विहिप के जिला मंत्री निरंजन वर्मा, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रेम तर्वे, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, मुखिया दिलीप दास, त्रिभुवन साव, सागर मोदी, एकल विद्यालय की आचार्य जानकी देवी, प्रियंका देवी, प्रीति देवी, अनिता देवी, सुनीता कुमारी, नरेंद्र प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया

देवरी चौक पर विहिप ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला दहन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कश्मीर में हुए हमले से लोगो में गुस्सा है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दी जाये. कार्यक्रम में विकास बरनवाल, चंदन बरनवाल, बनारस सिंह, पंकज राम, उमेश राय, सुबोध राय, सिकंदर साव, शिबू यादव, रोहित बरनवाल, विकास यादव, अंग्रेज राम, परमेश्वर सिंह मौजूद थे.

विभिन्न संगठनों ने धनवार में निकाली विरोध प्रदर्शन यात्रा

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस समेत विभिन्न सनातनी संगठनों ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन यात्रा निकाली. यह यात्रा धनवार के गांधी चौक से निकल कर बड़ा चौक पहुंची, जहां पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया गया. लोगों ने पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दो मिनट का मौन रख कर मृत सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, श्यामसुंदर वर्णवाल, शंभु वर्णवाल, रौशन सिंह, राजेश अग्रवाल, गुड्डू वर्णवाल, नीरज साव, महेंद्र शर्मा, रोबिन चंद्रवंशी, राजू लोहानी, प्रवीण मोदी, निशांत कुमार, उमेश वर्णवाल, सुरेंद्र साव, अशोक वर्णवाल, सत्येंद्र मोदी, सुषेण पांडेय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है