Giridih News :चुनाव को ले वाहन जांच, शराब दुकानें बंद

Giridih News :बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार 11 नवंबर को सीमाई क्षेत्र में होनेवाले मतदान को ले दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. इसके अलावे देवरी से बिहार बॉर्डर को जोड़नेवाली सड़क को गरही के पास सील कर भेलवाघाटी थाना की पुलिस आवाजाही पर नजर रख रही है.

By PRADEEP KUMAR | November 10, 2025 9:49 PM

खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने चेकपोस्ट पर चल रहे चेकिंग का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशानिर्देश दिया. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि बॉर्डर पर बिहार के चकाई विधानसभा क्षेत्र में सीमा से सटे क्षेत्र में मतदान होगा. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न करवाने को ले अंतरराज्यीय चेकपोस्ट के साथ साथ गरही में चेकपोस्ट बनाया गया है.

14 नंबर को भी बंद रहेंगी शराब की

दुकानें

बिहार की सीमा से सटे बेंगाबाद, देवरी, तिसरी व गावां प्रखंड के साथ गिरिडीह जिले में शराब की दुकानें सील कर दी गयी हैं. उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह ने बताया कि बिहार चुनाव के मतदान को लेकर जिले की सभी शराब दुकानें बंद कर दी गयी हैं. 14 नवंबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है