Giridih News :सड़क सुरक्षा को लेकर चला वाहन जांच अभियान

Giridih News :बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए बुधवार को बगोदर-सरिया अनुमंडल प्रशासन व पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व बगोदर-सरिया एसडीओ संतोष गुप्ता व एसडीपीओ धनंजय राम कर रहे थे.

By PRADEEP KUMAR | June 25, 2025 11:24 PM

बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए बुधवार को बगोदर-सरिया अनुमंडल प्रशासन व पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व बगोदर-सरिया एसडीओ संतोष गुप्ता व एसडीपीओ धनंजय राम कर रहे थे. जांच के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने और वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने की अपील की गयी. अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण होती हैं. यदि चालक सजग रहें, तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

समय-समय पर चलेगा अभियान

एसडीओ संतोष गुप्ता ने कहा कि यह अभियान समय-समय पर चलता रहेगा. सड़क सुरक्षा तभी संभव है जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और ट्रैफिक नियमों का पालन करे. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने भी कई जानकारी दी. कहा कि दुर्घटना की स्थिति में यदि दस्तावेज पूर्ण नहीं रहते हैं, तो बीमा क्लेम में भी कठिनाई आती है. अभियान में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन से मो वाजिद हसन, राकेश मंगलम, किशोर दास, राजन कृति सहित बगोदर थाना के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है