Giridih News: भादो पूर्णिमा सह माताजी महाप्रयाण दिवस पर विविध कार्यक्रम
Giridih News: दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई जिसमें बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजनों ने हिस्सा लिया. इसके उपरांत चेरवा, बादीडीह, गावां, चिहुटिया, मंझने, माल्डा, गदर, काहुवाई और पिहरा समेत विभिन्न प्रज्ञापीठों एवं सत्संग स्थलों पर सामूहिक जप, हवन और माताजी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया.
गायत्री परिवार के साधना आंदोलन के तहत भादो पूर्णिमा सह माताजी महाप्रयाण दिवस के अवसर पर गावां प्रखंड के विभिन्न प्रज्ञापीठों और सत्संग स्थलों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई जिसमें बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजनों ने हिस्सा लिया. इसके उपरांत चेरवा, बादीडीह, गावां, चिहुटिया, मंझने, माल्डा, गदर, काहुवाई और पिहरा समेत विभिन्न प्रज्ञापीठों एवं सत्संग स्थलों पर सामूहिक जप, हवन और माताजी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, बाल संस्कार शाला, युवा सम्मेलन, वृक्षारोपण, तर्पण संस्कार और नवरात्र अनुष्ठान जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर सभी मंडलों व प्रज्ञापीठों के सैकड़ों परिजन उपस्थित रहे और माताजी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
