Giridh News :अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Giridh News :झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने गिरिडीह परिसदन भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसमें योजनाओं की समीक्षा की गयी.

By PRADEEP KUMAR | April 24, 2025 11:32 PM

झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने गिरिडीह परिसदन भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में समिति के अध्यक्ष सुरेश पासवान ने ग्रामीण विकास, सड़क, जल संसाधन, स्वास्थ्य, विद्युत, पंचायती राज, पर्यटन, भूमि संरक्षण व विशेष प्रमंडल समेत कई विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. सभी संबंधित विभागों से कार्य प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त किया गया. साथ ही कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी ली गयी. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पेयजल और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. जिले में निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की जानकारी लेते हुए समिति के अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तय समय सीमा में कार्य पूरा करवायें. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर उतारा जाय और ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाय. इसके अलावा उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और तत्परता बरती जाय जिससे किसी भी प्रकार की कोताही नहीं हो. बैठक में अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, श्रम अधीक्षक समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है