Giridih news: पंचायत समिति की बैठक में समस्याओं के सुधार का अल्टीमेटम

Giridih news: प्रमुख ने समस्याओं की समीक्षा कर सुधार हेतु विभाग को अल्टीमेटम देने की बात कही. कहा कि जल नल योजना बहुत जगह बंद है. अबुआ आवास निर्माण पूर्ण होने के बाद भी राशि का भुगतान में विलंब किया जा रहा है.

By MAYANK TIWARI | September 14, 2025 1:31 AM

धनवार प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रमुख गौतम सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इस दौरान सदस्यों ने अपनी-अपनी पंचायत की जल नल योजना, सड़क, नाली, जन वितरण, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, मईयां सम्मान योजना, विद्यालय व आंगनबाड़ी के मध्यह्न भोजन आदि की स्थिति से प्रमुख को अवगत कराया. प्रमुख ने समस्याओं की समीक्षा कर सुधार हेतु विभाग को अल्टीमेटम देने की बात कही. कहा कि जल नल योजना बहुत जगह बंद है. अबुआ आवास निर्माण पूर्ण होने के बाद भी राशि का भुगतान में विलंब किया जा रहा है. संबंधित कर्मियों को कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया. समीक्षा के दौरान पंसस ने मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाईट लगवाने में हो रही देर की भी शिकायत की. प्रमुख ने संवेदक से बात कर जल्द से जल्द लाइट लगवाने का निर्देश दिया. कहा कि धनवार-सरिया मुख्य मार्ग के साथ-साथ सभी पंचायत में 5-5 लाइट लगाया जाना है. बैठक के दौरान कई विभाग को फोन कर समस्या का निदान करवाया गया. मौके पर पंसस निरंजन तिवारी, रविंद्र सिंह, एकेंद्र साव, जितेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, राजेश यादव, सुषेण पांडेय, अयूब अंसारी, रवि अग्रवाल, रामदेव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है