Giridih News :मकतपुर में पशु चोरी करते दो युवक पकड़ाये, लोगों ने की पिटाई

-नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर इलाके में शुक्रवार को पशु चोरी की कोशिश कर रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी.

By PRADEEP KUMAR | April 26, 2025 12:23 AM

नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर इलाके में शुक्रवार को पशु चोरी की कोशिश कर रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले गयी. इलाज के बाद पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. पकड़े गये युवकों में पहचान नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार निवासी मो सरफराज व पश्चिम बंगाल के मो दिलो के रूप में हुई। नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मो दिलो इन दिनों अपनी बहन के घर शहर के शबाना रोड में रह रहा था. शुक्रवार की सुबह दोनों युवक घर से निकले थे और फिर मकतपुर इलाके में इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों युवक एक पशु को गली से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. शक होने पर लोगों ने उन्हें रोककर पूछताछ की गयी, लेकिन सही जवाब नहीं मिलने पर भीड़ ने दोनों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. कहा कि नगर थाना में इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है