Giridih News :मानव तस्करी मामले में पुलिस ने दो युवकों व एक महिला को हिरासत में लिया

Giridih News :वनवासी विकास आश्रम से जुड़ी संस्था सीएसडब्ल्यू के मुकेश कुमार ने जमुआ पुलिस को आवेदन देकर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों पर मानव तस्करी का आरोप लगाया है. इसमें महिला व बाल तस्करी, ठगी विवाह, अंग व्यापार, यौन शोषण जैसी घटना शामिल हैं. ऐसा ही मामला उनकी संज्ञान में आया है. यह एक गंभीर मामला है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:07 PM

थाना को मिला था आवेदन

वनवासी विकास आश्रम से जुड़ी संस्था सीएसडब्ल्यू के मुकेश कुमार ने जमुआ पुलिस को आवेदन देकर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों पर मानव तस्करी का आरोप लगाया है. इसमें महिला व बाल तस्करी, ठगी विवाह, अंग व्यापार, यौन शोषण जैसी घटना शामिल हैं. ऐसा ही मामला उनकी संज्ञान में आया है. यह एक गंभीर मामला है. कुछ लोग गरीब महिलाओं व नाबालिग बच्चियों को झांसा देकर नौकरी देने के नाम पर उनका अंग व्यापार व यौन शोषण कर रहे हैं. ठगी विवाह के नाम पर उन्हें कोटा राजस्थान भेजा जा रहा है. मानव तस्करी करनेवाले लोग बहला-फुसलाकर उन्हें पहले अपने प्रभाव में लेते हैं और शादी का झूठा सपना दिखाकर उनकी तस्करी करते हैं. कई गांवों में दलाल सक्रिय हैं. मुकेश ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस कर रही पूछताछ

जानकारी के अनुसार मामले की जांच को लेकर जमुआगश्ती कर रही थी. इसी दौरान चितरडीह पहाड़ी के पास एक महिला के साथ जमुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक धक्का-मुक्की करते दिखा. पुलिस महिला के साथ दो युवकों को हिरासत में ले लिया.

क्या कहते हैं थानेदार

जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि बनवासी विकास आश्रम से एक आवेदन मिला है. मामले में एक महिला के साथ दो युवकों को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है. महिला से कुछ मिली जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है