Giridih News :अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल
Giridih News :गिरिडीह मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतकों में एक पचंबा थाना क्षेत्र का युवक और दूसरा मुफस्सिल क्षेत्र का है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बौद चारों घायलों को धनबाद रेफर कर दिया गया. पहली घटना पचंबा थाना क्षेत्र के तिवारीडीह में हुई. सिकदारडीह का अमजद मिर्जा (24) गोशाला मेला से खरीदारी कर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान तिवारीडीह के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह में घटी. यहां कोलडीहा का द्वारिका दास (26) बनियाडीह पुल के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.
दस्तावेज लेकर लौट रहा था युवक
द्वारिका दास के पिता सीसीएल में कार्यरत थे और उनके निधन के बाद द्वारिका को नौकरी मिलने वाली थी. वह दस्तावेज लेकर ऑफिस गया था और लौटने के दौरान हादसा हो गया. इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में हुई दुर्फूघटना में फूफंदी निवासी पीयूष कुमार दास व पचंबा निवासी पवन कुमार दास चारपहिया वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये. दुखिया महादेव मंदिर के समीप हुई हुई घटना में देवघर जिला के मधुपुर निवासी गौतम जायसवाल व मो महबूब को चोट लगी. दोनों गिरिडीह से वापस लौट रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
