जमीन विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट, 10 लोग जख्मी

धनवार के परसन ओपी क्षेत्र के नौकाडीह व धोबियासिंघा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए दो पक्षों के बीच संघर्ष में 10 लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar | May 7, 2024 11:31 PM

राजधनवार.

धनवार के परसन ओपी क्षेत्र के नौकाडीह व धोबियासिंघा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए दो पक्षों के बीच संघर्ष में 10 लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज धनवार रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाबत एक पक्ष के लतीफ अंसारी ने बताया कि वे अपनी निजी ख़रीदगी जमीन पर हल जोतने के लिए गए थे. जमीन पर हल चलाना शुरू किए ही थे कि धोबियासिंघा के अहसान नगर निवासी अफसर साह, शाहिद साह, मुमताज साह, वारिश साह, माहताब साह, मुस्ताक साह, मुफिदा खातुन, यास्मीन बानो आदि ने घात लगा लाठी डंडे व पत्थर से मारपीट करने लगे, जिसमें उनका पुत्र मो रियाजुल उम्र (40 वर्ष), लुकमान अंसारी (उम्र 38 वर्ष), गुलाम अंसारी (उम्र 34 वर्ष) तीनों के अलावा वे स्वयं व उनका संबंधी इमित्याज अंसारी (उम्र 50 वर्ष) जख्मी हो गये. लगभग आधा घंटे तक उक्त लोगों ने लाठी, डंडा व पत्थर चलाया. वहीं दूसरे पक्ष के अफसर साह ने बताया कि दिन के लगभग साढ़े 11 बजे उनका घर धंसाने की नीयत से प्रथम पक्ष के लाठी-डंडे से लैस दर्जनों लोग जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे. इस बीच उनकी पत्नी यास्मीन बानो व गौतनी शाहिद खातून जेसीबी के सामने खड़ा होकर पूछताछ करने लगी कि जेसीबी से यहां क्या काम करोगे. तब तक नौकाडीह के लतीफ मियां तथा इसके दो पुत्र गुलाम व जिब्राइल ने गाली गलौज करते हुए उनकी पत्नी को जमीन पर पटक कर मारपीट की. जब दोनों गोतनी चिल्लाने लगी तो वे सभी भाई व पिता मुश्ताक साह बीच-बचाव के लिए वहां पहुंचे तो उस पक्ष के कई लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर उनकी पत्नी भाभी व वे स्वयं तथा उनका भाई शाहिद व मेहताब को जख्मी कर दिया. दोनों पक्षों ने समाचार लिखे जाने तक ओपी में आवेदन नहीं दिया था. इस बाबत ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version