Giridih News :दो बाइकों में टक्कर, दो युवक घायल
Giridih News :तिसरी थाना क्षेत्र के कोदाईबांक गांव में सोमवार को दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, देवरी में वाहन पलटने से तीन लोग जख्मी हुये.
घटना के बाद एक युवक को परिजन अस्पताल में ले गये, जबकि दूसरा बाइक चालक घायल काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी रंजय कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर गये और गंभीर रूप से घायल सीताराम राय को अस्पताल लेकर आये. पचरुखी के बाबूटोल निवासी टहल राय का पुत्र सीताराम राय गोलगो की ओर जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से बेलवाना गांव के युवक की बाइक से टक्कर हो गयी. सड़क पर गिरने के कारण दोनों बाइक चालकों का सिर फट गया. प्राथमिक इलाज के बाद सीताराम को गिरिडीह रेफर कर दिया गया.
वाहन के पलटने से तीन सवार जख्मी
चतरो पथराटांड़-बेंगाबाद रोड में देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी गांव के पास सोमवार को अनियंत्रित वाहन के पलट जाने से उसमें सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों के सहयोग से घायल नन्हकी मुर्मू, दिनेश बेसरा व मनोज बेसरा सभी ग्राम करमाटांड़ को एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दिनेश बेसरा (32) को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. बताया कि वाहन चतरो की ओर जा रहा था. उसी समय महेशियादिघी गांव के पास बकाबू होकर सड़क किनारे पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
