Giridih News :देवरी में अवैध पत्थर खनन मामले में दो केस दर्ज

Giridih News : देवरी के अंचलाधिकारी की शिकायत पर हुई प्राथमिकी

By OM PRAKASH RAWANI | July 29, 2025 10:46 PM

Giridih News : देवरी के अंचलाधिकारी की शिकायत पर हुई प्राथमिकी Giridih News : देवरी अंचल क्षेत्र के खटौरी पंचायत के दुनिशेर गांव में अवैध तरीके से क्रशर संचालन एवं चिकनाडीह पंचायत के गादीकला मौजा में लीजधारित भूमि से अधिक क्षेत्र में पत्थर खनन करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ हीरोडीह थाना में केस दर्ज कराया गया है. देवरी के सीओ श्यामलाल मांझी की शिकायत पर इस मामले में अलग-अलग केस दर्ज किया गया है. देवरी अंचल क्षेत्र के गादीकला मौजा में पूर्व से लीजधारित भूमि से अधिक भूमि क्षेत्र में अवैध तरीके से पत्थर खनन करने के आरोप में लीजधारक हीरोडीह थाना क्षेत्र के गादीकला गांव के सुधीर प्रसाद सिंह, कोडरमा जिला अंतर्गत मरकच्चो थाना क्षेत्र के खरवार गांव निवासी शंभु सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है. मामले में हीरोडीह थाना में कांड संख्या 94/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दुनिशेर मौजा में अवैध तरीके से क्रशर संचालन के मामले में खटौरी गांव के अनिल यादव तथा बैरिया गांव के प्रदीप यादव के खिलाफ हीरोडीह थाना में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. इस मामले में कांड संख्या 95/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. देवरी सीओ श्यामलाल मांझी ने थाना में दी शिकायत में कहा है कि शनिवार (26 जुलाई) को देवरी अंचल कार्यालय में कार्यरत अमीन राजेंद्र प्रसाद वर्मा एवं राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक राजेश बास्के के साथ क्षेत्र भ्रमण करने के दौरान मौजा दुनिशेर में एक पत्थर क्रशर पाया. मालिक का कार्यालय बंद पाया गया, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह चालू स्थिति में है. वहीं गादीकला मौजा में खदान के निरीक्षण में लीजधारित भूमि से अधिक क्षेत्र में खनन किया हुआ पाया गया. इस संबंध में हीरोडीह के थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि अंचलाधिकारी के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है