Giridih News :दो बाइक में टक्कर,युवक की मौत

Giridih News :सरिया-राजधनवार सड़क पर मंगलवार रात करीब नौ बजे बिरनी के पंदानाखुर्द के समीप दो बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By PRADEEP KUMAR | April 23, 2025 12:04 AM

सरिया-राजधनवार सड़क पर मंगलवार रात करीब नौ बजे बिरनी के पंदानाखुर्द के समीप दो बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, मृतक की पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान तेतरिया सलयडीह के विजय साव (30 वर्ष) के रूप में हुई. घायलों में उसकी पत्नी बिमला देवी, हरदिया के साजिद अंसारी, सरिया थाना क्षेत्र नीमाटांड के जमरुद्दीन अंसारी हैं. साजिद व जमरुद्दीन का इलाज सरिया के एक निजी अस्पताल में व बिमला देवी का इलाज सीएचसी में चल रहा है. बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. विजय के साढ़ू की पुत्री का विवाह होने वाला है. पति-पत्नी बाइक से खरीदारी करने सरिया गये थे. वापसी में पंदनाखुर्द के पास पलौंजिया की ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है