Giridih News :दो बाइकों में टक्कर, दो घायल
Giridih News : चतरो-गावां मुख्य मार्ग में देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह के पास दो बाइकों के बीच टक्कर होने से दो लोग घायल हो गये. लोगों ने घायल किशोर को इलाज के सीएचसी में भर्ती कराया.
घटना में गंभीर रूप से भंडराटांड़ गांव के 14 वर्षीय किशोर अभिषेक कुमार साव को इलाज के लिए सीएचसी देवरी लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अभिषेक बुधवार की शाम में चतरो बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में नायकडीह के पास टक्कर की घटना हुई. घटना में दूसरे बाइक पर सवार आफताब अंसारी को भी चोट आयी है.
सड़क दुर्घटना में एक घायल
गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर कठवारा व बराकर नदी के बीच तेलियाहीर में एक बाइक सवार ने युवक धक्का मार दिया. युवक छोटी कुमार यादव के सिर पर चोट आयी. बताया जाता है कि छोटी गिरिडीह की ओर से पैदल पीरटांड़ आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद बाइक सवार भागने में सफल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
