Giridih News :बाइक चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Giridih News :मुफस्सिल थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह का सरफराज अंसारी और नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी मो इमरान अंसारी शामिल हैं.

By PRADEEP KUMAR | June 14, 2025 11:58 PM

मुफस्सिल थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह का सरफराज अंसारी और नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी मो इमरान अंसारी शामिल है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि 10 जून को बरवाडीह स्थित पुराने पुलिस लाइन क्षेत्र से एक बाइक चोरी हुई थी. बाइक मालिक करमचंद मुर्मू ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज की. पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो पता चला कि बाइक एक घर में छिपाकर रखी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल उक्त स्थान पर पहुंची. जांच में चोरी की गयी बाइक के सभी पार्ट्स अलग कर अलग-अलग छिपा कर रखा मिला. पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को धर दबोचा और बरामद बाइक के पार्ट्स को जब्त कर लिया. पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है