Giridih News :पीडीएस का चावल लदा ट्रक जब्त, एक हिरासत में

Giridih News :बगोदर-सरिया के एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम सात बजे कालाबाजारी के लिए पीडीएस का चावल लदा एक ट्रक जब्त किया. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. एसडीओ ने दुकानदार के दो गोदामों को सील कर दिया है.

By PRADEEP KUMAR | August 7, 2025 11:59 PM

बगोदर-सरिया के एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम सात बजे कालाबाजारी के लिए पीडीएस का चावल लदा एक ट्रक जब्त किया. एसडीओ श्री गुप्ता को सूचना मिली कि बगोदर बस पड़ाव के पीछे बने मार्केट की एक दुकान और गोदाम से पीडीएस का चावल दूसरे बोरी में पलट कर लोड किया जा रहा है. सूचना का सत्यापन के लिए एसडीओ खुद बगोदर बस पड़ाव के पीछे हिस्से में पहुंचे, जहां एक ट्रक में चावल को लोड कर ले जाया जा रहा था. उन्होंने तत्काल उक्त ट्रक को जब्त किया. वहीं, एक को हिरासत में लिया गया है. छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया. एसडीओ करीब एक घंटे तक उक्त दुकान के अन्य गोदामों की भी जांच की. जांच में मार्केट परिसर के दो दुकानों से पीडीएस का चावल और एफसीआई मार्का का चार खाली बोरा को जब्त किया गया.

दो गोदामों को किया गया सील

वहीं, दोनों गोदाम को सील भी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बगोदर बस पड़ाव के मार्केट परिसर के एक दुकान में लंब समय से पीडीएस का चावल को बोरा बदल कर कालाबाजारी की जा रही थी. चावल ट्रक से दूसरे राज्यों में भेजा जाता था. एसडीओ श्री गुप्ता ने बताया कि पीडीएस का चावल कालाबाजारी करते हुए ट्रक को जब्त किया गया है. वहीं, दो गोदाम से भी पीडीएस का बोरा बरामद किया गया है. इस मामले में जांचकर अग्रेतर कार्रवाई जारी है. मौके पर बगोदर थाना के पुअनि अंजन कुमार न जयप्रकाश समेत पुलिस के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है