Giridih News :गुंडरी सड़क पर का गंदा पानी बहाये जाने से परेशानी

Giridih News :धनवार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों और बाजारों की गलियों-सड़कों पर घरों का गंदा पानी खुले रूप में बहने से स्थानीय लोगों की परेशानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. गुंडरी गांव में सोमवार को सड़क पर पानी बहाने को लेकर नोकझोंक हो गयी. गांवों में नालियों के अभाव में गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है.

By PRADEEP KUMAR | November 17, 2025 11:11 PM

सड़क पर कीचड़ जमा होने से राहगीरों, विशेषकर स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को बड़ी परेशानी होती है. कई स्थानों पर गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाने से रोजाना फिसलने की घटनाएं सामने आ रही है. प्रखंड के गुंडरी, शहरपुरा, घोड़थंभा, महबूब चौक, कुबरी, टोकोटांड़, डोरंडा समेत कई मोहल्लों में सड़क किनारे या बीच में जल जमाव की स्थिति बन गयी है. लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है. कीचड़ के कारण बाइक और ई-रिक्शा चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गंदगी फैलने से बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है जिसके चलते लोग लगातार चिंता में है.

नाली निर्माण की मांग आज तक नहीं हुई पूरी

सुरेश यादव, ऋतिक राय, अर्जुन दास, रौशन सिंह, शंभु सिंह आदि स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों से नाली निर्माण की मांग की गयी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है. इससे लोगों में आक्रोश पनपने लगा है और वे अब आंदोलन की चेतावनी देने लगे हैं. घोड़थंभा के अभिमन्यु शर्मा, प्रदीप योगी, जमाल अंसारी, मिस्टर मियां आदि ने कहा कि यदि मुख्य गलियों और भीड़ वाले इलाकों में नाली का निर्माण हो जाये, तो गंदा पानी हटने से काफी राहत मिलेगी. बच्चों का स्कूल जाना आसान हो जायेगा और आम लोगों की दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित नहीं होगी. लेकिन, योजनाओं की फाइलें सिर्फ कागजों पर चल रही हैं. जमीन पर कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द नाली निर्माण सहित जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में स्थिति और खराब न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है