Giridih News : मजदूर नेता ददई दुबे की दी गयी श्रद्धांजलि

Giridih News : गिरिडीह कोलियरी के ऑफिसर्स क्लब बनियाडीह में हुई श्रद्धांजलि सभा

By MANOJ KUMAR | July 12, 2025 11:51 PM

Giridih News :गिरिडीह कोलियरी के ऑफिसर्स क्लब बनियाडीह में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे की शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गयी. सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह राकोमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा व संचालन पंसस मनोज दास ने किया. दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए यूनियन नेताओं व श्रमिकों ने दो मिनट का मौन रखा. ऋषिकेश मिश्रा ने कहा कि ददई दुबे मजदूरों के मसीहा थे. वह देश भर के श्रमिकों की आवाज सड़क से लेकर सदन तक उठाते थे. मजदूरों के हित के लिए वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष कोयला मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक में श्रमिकों के पक्ष में आवाज बुलंद किया था. कहा कि स्व दुबे अपना पूरा जीवन मजदूर हित में समर्पित कर दिए. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मो इकबाल, दानिश, राहुल विश्वकर्मा, प्रकाश मंडल, मो सरफराज अंसारी, रमेश झा, अजीत कुमार, जोगेंद्र दास, पंकज कुमार, सद्दाम हुसैन, अजीत कुमार, इंदर कुमार, कार्तिक बढ़ई, वसीम अंसारी, एनुअल अंसारी, किशोरी दुसाद, सलीम, इसफाक, सुरेश राय, मुकेश दास, विक्रम भवानी, शिव कुमार, रवि कुमार, शुभम, दिलीप राणा, नुनूलाल पासी, नोकलाल दास, रफीक अंसारी, सूरज आदि शामिल हैं. इधर, कबरीबाद माइंस कार्यालय के समक्ष सचिव राहुल कुमार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है