Giridih News: चिकित्सक डॉ एलपी सिंह की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
Giridih News: लोगों ने उन्हें नमन करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों का जिक्र किया. कहा गया कि स्व सिंह आजीवन अपनी सेवा देते रहे. वह काफी व्यवहार कुशल व्यक्ति थे.
गिरिडीह के दिवंगत सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर स्व एलपी सिंह की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर गिरिडीह के कई चिकित्सकों, सीसीएल अधिकारियों सहित कई लोग मौजूद थे. उपस्थित लोगों ने स्व सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लोगों ने उन्हें नमन करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों का जिक्र किया. कहा गया कि स्व सिंह आजीवन अपनी सेवा देते रहे. वह काफी व्यवहार कुशल व्यक्ति थे. उनके निधन से गिरिडीह में चिकित्सा जगत को काफी क्षति हुई है. इससे पूर्व परिवार के सदस्यों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर उनके पुत्र सेवानिवृत सीसीएल अधिकारी नवीन कुमार सिंह, डॉ आरआर प्रसाद, राजबर्धन, अशोक सिंह, संतोष कुमार, राजेंद्र कुमार, पप्पू सिंह, बबलु कुमार, मनोज सिंह, नवदीप राज सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
