Giridih News :मजदूरों को दिया गया प्रशिक्षण

Giridih News :तिलकडीह पंचायत भवन में सोमवार को मजदूरों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें मजदूरों को कई बातों की जानकारी दी गयी.

By PRADEEP KUMAR | April 22, 2025 12:12 AM

अभिव्यक्ति फाउंडेशन व टीडीएच के सहयोग से तिलकडीह पंचायत भवन में सोमवार को मजदूरों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें कोयरीडीह, घोड़मरवा, परसाडीह व पंदनाडीह गांव के मजदूरों ेने भाग लिया. शिविरमें काम करने वालों के साथ रोजगार को लेकर चर्चा की गयी व बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी प्लानिंग की गयी. बाल श्रम रोकथाम, सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूक करते हुए मजदूरों की कमेटी बनायी गयी. कार्यक्रम में फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक संजय उपाध्याय, मंजू हांसदा, जगदीश सिंह, सुनीता सोरेन, सुनीत टुडू, उर्मिला हांसदा, कंचन सोरेन, सुरेश कुमार, दिवाकर कुमार, विशेष कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है