Giridih News :पक्की सड़क नहीं रहने से आवागमन में परेशानी

Giridih News :देवरी प्रखंड की गुनियाथर पंचायत के चिरुडीह से हड़मातरी (रोझा) तक पक्की सड़क की सुविधा नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है.

By PRADEEP KUMAR | November 17, 2025 11:08 PM

चिरुडीह, करीहारी, बाघमारी, धरपहरी, तेतरिया, कसोइया, महेशकिशोर समेत अन्य गांव के लोग इस समस्या से प्रभावित हैं. ग्रामीण डिलो यादव, कुलदीप यादव, बढ़न यादव, मुंशी यादव, नरेश यादव, इरफान अंसारी, शहादत अंसारी, धोधो भुला, जिलेबी भुला, धोकल भुला, उस्मान अंसारी आदि ने बताया कि चिरुडीह से हड़मातरी तक दो किमी पक्की सड़क नहीं बनी है.

हल्की बारिश में सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल

जर्जर हो चुकी कच्ची सड़क में आवागमन करना पड़ रहा है. हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है. इसके बाद आवाजाही में दिक्कत होती है. ग्रामीणों ने परेशानी से निजात दिलाने के लिए पक्की सड़क बनवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है