Giridih news: असंतुलित होकर सड़क पर पलटा टोटो, तीन घायल
Giridih news: दोनों घायल महिला मां-बेटी हैं. घायल महिला ने बताया कि दोनिया में टोटो में सवार होकर दोनों इलाज के लिए राजधनवार जा रही थीं. चालक मोबाइल से बात करते हुए एक हाथ से टोटो चला रहा था. इसी बीच खरखरी के पास टोटो अंसतुलित होकर पलट गया.
बरहमसिया-कोवाड़ मुख्य सड़क पर बिरनी प्रखंड के खरखरी के पास एक टोटो असंतुलित होकर पलट गया. इसमें टोटो चालक सह मालिक थोरिया निवासी अजहरुद्दीन अंसारी समेत टोटो में सवार शाखाबारा निवासी नुसरत खातून (18) व सैरा खातून (45) घायल हो गयीं. दोनों घायल महिला मां-बेटी हैं. घायल महिला ने बताया कि दोनिया में टोटो में सवार होकर दोनों इलाज के लिए राजधनवार जा रही थीं. चालक मोबाइल से बात करते हुए एक हाथ से टोटो चला रहा था. इसी बीच खरखरी के पास टोटो अंसतुलित होकर पलट गया. इसमें ने घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉ नौशाद आलम ने तीनों का इलाज किया. इलाज के बाद अजहरुद्दीन व सैरा खातून को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. घायल के परिजन इलाज के लिए उन्हें ले गए. घटना की सूचना बिरनी थाना को नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
