सभी बूथों पर तंबाकू पदार्थ पूर्णरूप से प्रतिबंधित

चुनाव के दौरान सभी बूथों पर तंबाकू पदार्थ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:37 PM

गिरिडीह. आसन्न लोकसभा चुनाव के तहत सभी बूथों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में कोडरमा लोकसभा, गांडेय विधानसभा उप निर्वाचन एवं गिरिडीह लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदान के दिन 20 मई व 25 मई को जिला अंतर्गत सभी बूथों पर (परिसर सहित) किसी भी प्रकार के तंबाकू पदार्थ यथा सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, पान, मसाला जर्दा आदि उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. यह जानकारी डीपीआरओ अंजना भारती ने दी. इस आलोक में उन्होंने मतदाताओं, मतदान कर्मी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आम जनमानस से उक्त निषेधादेश का अक्षरशः अनुपालन करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version