Giridih News :हजारीबाग रोड स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान
Giridih News :पूर्व मध्य रेलवे हजारीबाग रोड स्टेशन सहित पूरे धनबाद मंडल में शनिवार व रविवार को बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. उक्त जानकारी धनबाद मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक व वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो इकबाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
मो इकबाल ने बताया कि धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, हजारीबाग रोड, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गयी. इस जांच 840 यात्रियों को पकड़ा गया, जो बिना टिकट, उचित प्राधिकार और बुक किये गये सामान के साथ यात्रा कर रहे थे. इनसे पांच लाख 60 हजार 600 रुपये जुर्माने के रूप में वसूली कर उन्हें कड़ी हिदायत दी गई. चेकिंग टीमों ने स्टेशनों व विभिन्न मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की गयी.
अभियान आगे भी जारी रहेगा
कहा कि धनबाद मंडल में यह अभियान जारी रहेगा. अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है, ताकि टिकट लेकर यात्रा करने वालों को कोई परेशानी नहीं होगा. साथ ही लोगों को उचित टिकट के साथ ही प्लेटफार्म में प्रवेश करने की हिदायत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
