Giridih News :अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल, एक गंभीर
बगोदर-हजारीबाग रोड के अलपीटो के समीप हुई Giridih News :सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार दोपहर की है.
बताया जाता है कि हेठली बोदरा निवासी जमुना यादव (55) बगोदर से अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था. अलपीटो के पास बाइक को खड़ी कर वह रोड पार कर सामान खरीदने जा रहा था. इसी दौरान बगोदर से विष्णुगढ़ की ओर जा रहे एक टेंपो ने उसे धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों जुटें और उसे निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसके सिर पर गंभीर चोट आयी है.
अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरायी
वहीं, मंगलवार की देर रात बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह परसाटांड़ हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. तेज रफ्तार बाइक अंनियंत्रित होकर रोड पार कर रहे एक व्यक्ति को धक्का मार दिया. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों का इलाज करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
