Giridih News : गावां-सतगावां सड़क पर दुर्घटना में तीन घायल

Giridih News :गावां-सतगावां सड़क पर गुरुवार को दो बाइक आपस में टकरा गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. इसमें से एक को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.

By PRADEEP KUMAR | April 17, 2025 10:21 PM

गावां-सतगावां पथ पर मंझने पुल के पास गुरुवार की दोपहर दो बाइक सवार आपस में टकरा गए. इस घटना में महिला व बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों में मंझने निवासी महादेव यादव का 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, स्व भागो चौधरी के (20) वर्षीय पुत्र रवि कुमार और (6) वर्षीय बच्ची दिव्या कुमारी शामिल हैं. बताया जाता है कि बाइक सवार मंझने निवासी गावां से अपने घर जा रहे थे, वहीं उसी गांव का रवि कुमार बाइक से अपनी पत्नी और बेटी के साथ बासोडीह से घर जा रहा था. इसी बीच मंझने पुल के पास स्थित टर्निंग में एक पिकअप को ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक सवार आपस में टकरा गये. घटना में सभी बीच सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए. सभी को 108 एंबुलेंस के सहयोग से गावां अस्पताल पहुंचाया गया. डॉ मुकेश वर्मा ने घायल सूरज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार उसका कान से काफी रक्तस्राव हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है