Giridih news :ट्रक चालक की हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, दो फरार, छापेमारी जारी

Giridih news :अपराधियों द्वारा छड़ लदे ट्रेलर चालक की हत्या कर संतुरपी जंगल में फेंके जाने के मामले का उदद्भेन बगोदर पुलिस ने कर लिया है. बगोदर हाइवे के एक लाइन होटल में हत्या की साजिश रची गयी थी. इसमें पांच लोग शामिल थे. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है.

By PRADEEP KUMAR | November 24, 2025 10:45 PM

इस पूरे हत्याकांड का खुलासा बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि बीते 18 नवंबर की सुबह साढ़े नौ बजे बगोदर थाना क्षेत्र के संतुरपी जीटी रोड के जंगल की झाड़ी से एक शव बरामद किया गया था. जांच के दौरान चालक की पहचान ट्रेलर चालक धीरज यादव लोदरा, थाना अलौली, जिली खगड़िया, बिहार के रूप में हुई. शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि लूटपाट की नीयत से इसकी हत्या की गयी है.

एसपी के निर्देश पर की गयी टीम गठित

एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम गठित की गयी. कांड के उद्भेदन में तकनीकी शाखा गिरिडीह का भी भरपूर सहयोग रहा. तहकीकात के बाद यह खुलासा हुआ कि ट्रेलर चालक धीरज यादव बगोदर थाना क्षेत्र के जैनुल खान के संपर्क में था. उसे बगोदर में एक साजिश के तहत छड़ लदा ट्रेलर को रोकने की बात कही गयी. इस दौरान समस्तीपुर से तीन पेशेवर अपराधी को बुलाया गया. सभी अपराधियों ने घटना से पहले शराब का सेवन किया और फिर ट्रेलर चालक को जबरदस्ती गांजा पीने का दबाव बनाया गया. संतुरपी के पास सुनसान जंगल देखकर ट्रेलर चालक के सिर पर पीछे से रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी और जंगल में फेंक दिया. अपराधी छड़ लदा ट्रेलर लेकर फरार हो गये.

हंसडीहा में ट्रेलर छोड़ भागे थे अपराधी

अपराधी ट्रेलर को सरिया, राजधनवार होकर ले जा रहे थे. लेकिन, दुमका हंसडीहा टोल प्लाजा के पास पुलिस को देख गाड़ी खड़ाकर भाग गये. वहीं अपराधियों ने ट्रेलर में लगे जीपीएस को खोलकर बरही में फेंक दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि जांच में हत्या में प्रयुक्त रॉड और चालक का कपड़ा, पैसा और बैग को बरामद किया गया था. गिरफ्तार जैनुल खान व दाऊद खान ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह ट्रेलर चालक धीरज यादव को पहले से भी जानते थे. घटना के दिन उसे बगोदर साजिश के तहत बुलाया गया था. इसी कड़ी में उन्होंने ट्रेलर लूटने और चालक की हत्या के लिए तीन पेशेवर अपराधी समस्तीपुर बिहार से ही बुलाया.

बगोदर से दो और बिहार से एक पकड़ाये

पकड़े गये आरोपियों में जैनुल खान उर्फ अरमान, दाऊद खान दोनों हुसैन नगर बगोदर तथा द्वारिका सिंह गहिला मरीचा, थाना हलाई जिला समस्तीपुर शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर बगोदर से दो और बिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. कहा कि दो अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इसके लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर अजय कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार, भरकट्ठा ओपी प्रभारी अमन कुमार, पुअनि अनुषेक कुमार, जयप्रकाश कुमार, अंजन कुमार, अभिजीत कुमार, आनंद कच्छप, झरी उरांव, संजय कुमार, गिरिडीह तकनीकी शाखा आरक्षी जोधन महतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है