Giridih News :सरिया में आज से 13 नवंबर तक दिन में सात घंटे नहीं रहेगी बिजली

Giridih News : सरिया क्षेत्र में विभागीय स्तर से विद्युत मेंटनेस कार्य आठ नवंबर से शुरू होगा. यह 13 नवंबर तक चलेगा. इसके कारण आठ से 13 नवंबर तक सरिया बाजार और केशवारी फीडर में दिन में सात घंटे विद्युत सेवा बाधित रहेगी.

By PRADEEP KUMAR | November 7, 2025 10:54 PM

इसकी जानकारी विभाग के एसडीओ राकेश कुमार ने प्रेस बयान जारी कर दी. बताया कि सरिया बाजार फीडर एवं केशवारी फीडर में विद्युत मेंटेनेंस का कार्य सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. बताया कि गर्मी के दिनों में सरिया बाजार में विद्युत व्यवस्था चरमरा जाती है. इसी उद्देश्य से सरिया टाउन फीडर को दो अलग-अलग फीडर में बांटने का भी काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है