Giridih News : देवरी : मोहम्मदिया जुलूस में लोगों में दिखा उत्साह

Giridih News : बच्चों ने नात, तकरीर प्रस्तुत किया

By MANOJ KUMAR | September 6, 2025 12:53 AM

Giridih News : देवरी प्रखंड क्षेत्र के चिरुडीह, धरपहरी, करीहारी, झगरुडीह, चहाल, एकदुआरी, कुड़ियामो, परसाटांड़, पतालडीह, बजगुंदा, मनकडीहा, चतरो, भेलवाघाटी, महारायडीह, पर्वतरायडीह, बक्को, मानिकबाद, किसगो, बरवाबाद, खसलोडीह समेत अन्य गांवों से मोहम्मदिया जुलूस निकाला गया. इधर, सिरनाटांड़ में ईद ए मिलाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें अंजुमन कमेटी चतरो, पतालडीह, फुलनाडीह, सिरनाटांड़, बजगुन्दा व नायकडीह के सदस्यों ने भाग लिया. बच्चों ने नात, तकरीर आदि प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर इमाम जाकिर अंसारी, मुखिया अजीम अंसारी, लाला अशोक कुमार, मोजाहिद अंसारी, हाजी जैनुल, रेयाजुल अंसारी, अख्तर अंसारी, हाफिज रहमत, उल्फत अंसारी, रज्जाक अंसारी, मंजूर अंसारी, नूर मोहम्मद, अहमद अंसारी, तसलीम अंसारी, शमीम अंसारी, टुपलाल हाजरा, राजकुमार राम, मो मियां, कासिम अंसारी, मंसूर अंसारी आदि थे. इधर, झगरुडीह करबला प्रांगण में अंजुमन कमेटी व सुखदेव महुआ ने ईद ए मिलाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर हाजी इब्राहिम हाफिज, मौलाना कुरबान, मो शब्बीर, जलील अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, कासिम अंसारी, डॉ सद्दीक अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, रुकुद्दीन अंसारी, जब्बार अंसारी, अकबर अंसारी, इम्तियाज अंसारी आदि थे. चहाल में इमाम मौलाना अनवर, हबीबुल्लाह, कारी इनामुल हक, मुफ्ती मेहबूब आलम, आरिफ रजा, जाकिर अंसारी, अहमद अंसारी उपस्थि थे. शांति व्यवस्था को लेकर देवरी, भेलवाघाटी व हीरोडीह थाना तथा गुनियाथर ओपी के पुलिस अधिकारी क्षेत्र में सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है