Giridih news: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मचा बवाल

Giridih news: पहले पक्ष से सोनबाद निवासी शंकर तुरी का कहना है कि विवादित जमीन उनकी पैतृक संपत्ति है. और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसी जमीन पर उनका घर भी बना हुआ है. दूसरी पक्ष की चंदा देवी ने दावा किया कि उक्त जमीन उनके पति ने वर्ष 2004 में खरीदी थी और उस पर उनका प्लांट लंबे समय से संचालित है.

By MAYANK TIWARI | September 11, 2025 11:35 PM

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला सड़क जाम तक पहुंच गया. सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ यह जाम लगभग दो घंटे तक जारी रहा. देवघर–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पहले पक्ष से सोनबाद निवासी शंकर तुरी का कहना है कि विवादित जमीन उनकी पैतृक संपत्ति है. और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसी जमीन पर उनका घर भी बना हुआ है. दूसरी पक्ष की चंदा देवी ने दावा किया कि उक्त जमीन उनके पति ने वर्ष 2004 में खरीदी थी और उस पर उनका प्लांट लंबे समय से संचालित है. इसी दावे-प्रतिदावे को लेकर गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक शुरू हुई. देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और एक पक्ष ने घर का सामान सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद बेंगाबाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद आवागमन बहाल हुआ.

सड़क जाम नहीं करने की हिदायत : थाना प्रभारी

मामले को लेकर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सोनबाद की जमीन को लेकर विवाद दोनों पक्षों के बीच का मामला है. किसी भी स्थिति में सड़क जाम जैसे हालात बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है