Giridih News :महेशमुंडा चौक व रेलवे स्टेशन पर लगा है कचरे का ढेर, जाम से परेशानी

Giridih News :प्रभात खबर आपके द्वार की टीम शनिवार को महेशमुंडा चौक पहुंची. इसमें लोगों ने अपनी समस्या खुलकर रखी. कहा कि कोई भी समस्या समाधान के प्रति गंभीर नहीं है.

By PRADEEP KUMAR | June 28, 2025 11:22 PM

प्रभात खबर आपके द्वार की टीम पहुंची महेशमुंडा चौक, लोगों ने रखी अपनी समस्या

प्रभात खबर आपके द्वार की टीम शनिवार को महेशमुंडा चौक पहुंची. इसमें लोगों ने अपनी समस्या खुलकर रखी. कहा कि कोई भी समस्या समाधान के प्रति गंभीर नहीं है. कहा कि गांडेय का महेशमुंडा चौक, रेलवे स्टेशन, मिशन स्कूल, पंपू तालाब व मीठे जल के कूप के लिए चर्चित है. लेकिन, यहां के लोग समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुई. आज भी महेशमुंडा स्टेशन व चौक कचरे के ढेर लगा रहता है. यहां सामुदायिक शौचालय की कमी, पेयजल तथा अंडर पास पुल में जल जमाव की समस्या से लोग परेशान है.

स्टेशन का नहीं हुआ समुचित विकास

मो शब्बीर, डिलो रविदास, अखिलेश्वर राणा, मोहन शर्मा, किशुन रविदास, मो चंगेज, थामी दास, पवन मंडल, मुस्लिम अंसारी, विजय रविदास, पिंटू सिन्हा आदि ने बताया कि आजादी के पूर्व महेशमुंडा में रेलवे स्टेशन बना, लेकिन आज तक इसका समुचित विकास नहीं हो पाया है. स्टेशन परिसर में गंदगी, प्लेटफार्म की कमी, शौचालय का अभाव की समस्या स्टेशन का मुंह चिढ़ा रही है. बताया कि कोडरमा रेल लाइन बनने के बाद कुछ उम्मीद जगी थी, लेकिन इस दौरान निर्मित अंडर पास में जल जमाव एक नयी समस्या बन कर रखी हो गयी है. बताया कि महेशमुंजा चौक में भी जगह-जगह गंदगी से आम लोग परेशान होते हैं. वहीं यहां नल जल योजना का हाल भी खराब है. सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. अहम बात यह है कि जनप्रतिनिधियों को समस्याओं की जानकारी है, लेकिन इसके निदान के प्रति आज तक किसी ने कोई पहल नहीं की. स्टेशन के विकास के प्रति रेलवे भी गंभीर नहीं है. कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी, लेकिन कोई हल नहीं निकला.

क्या कहते हैं लोग

नल जल योजना की स्थिति दयनीय हो गयी है. जगह जगह बोरिंग व स्ट्रक्चर लगाया गया है और स्टैंड पोस्ट भी लगा है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. इसके लिए जिम्मेदारों को भी कोई चिंता नहीं है.

मो गफ्फार

रेलवे स्टेशन व प्लेटफार्म में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां यात्रियों के बैठने के लिए समुचित शेड, पानी व शौचालय नहीं होने से काफी परेशानी होती है. बारिश में यात्री भीग कर ट्रेन पकड़ते हैं.

राजेश राय

स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्टेशन से गांडेय की ओर जाने वाले क्षेत्र में जल जमाव व कचरे के कारण यात्रियों को काफी फजीहत होती है. ट्रेन का इंतजार करना मुश्किल हो जाता है.

गोपाल राणा

मुख्य मार्ग पर जगह-जगह कचरा फेकें जाने व अतिक्रमण से सुबह शाम जाम लह जाती है. इससे राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. जाम से निदान के प्रति कोई गंभीर नहीं है.

विनोद ठाकुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है