Giridih News :चार पहिया व टेंपो में टक्कर, सात घायल
Giridih News :मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप डुमरी-गिरिडीह सड़क पर गुरुवार की शाम चार पहिया वाहन और टेंपो में टक्कर हो गयी. इसमें सात लोग घायल हो गये.
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद तीन घायलों को धनबाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि दोनों वाहन डुमरी से मधुबन की ओर जा रहे थे. ओवरटेक करने के दौरान टेंपो की टक्कर चार पहिया वाहन से हो गयी. इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गयी. दुर्घटना में टेंपो सवार दुधपनिया के अशोक कुमार व गुड़िया देवी,सेवाटांड़ की चिंता देवी, डुमरी के कुलदीप महतो तथा चार पहिया में सवार धावाटांड़ के संजय बेसरा व निर्मल बेसरा व सेवाटांड़ के नंदलाल महतो घायल हो गए. डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बात अशोक, चिंता व कुलदीप को धनबाद रेफर कर दिया गया.
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
जमुआ-चकाई मुख्य सड़क पर पथराटांड़ (सुखलजोरिया) के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल नवादा गांव निवासी हीरामन साव की मौत इलाज के क्रम में गिरिडीह के अस्पताल में हो गयी. मंगलवार की देर रात में घर लौटने के क्रम में हीरामन किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. बुधवार को उसे इलाज के लिए देवरी लाया गया. प्राथमिक इलाज इलाज के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया था. गिरिडीह में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
