Giridih News :धनवार और जमुमा में चला वाहन जांच अभियान
Giridih News :धनवार के बरजो मोड़ और जमुआ के चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारियों ने वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन चालकों से ट्रैफिक नियम का पालन करने की हिदायत दी गयी.
धनवार के बरजो मोड़ पर गुरुवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में दो पहिया व चार पहिया वाहन चेकिंग की गयी. वाहनों की डिक्की और हेलमेट, लाइसेंस व वाहनों के कागजातों की जांच की गयी. जांच में कमी मिलने पर उन्हें कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया. लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है. भियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, कागजात साथ रखनेतथा शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की हिदायत दी.
जमुआ में भी चला अभियान
अपराध पर अंकुश लगाने व विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को वाहन जांच अभियान चला. नेतृत्व इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास कर रहे थे. अभियान जमुआ प्रखंड के प्रमुख मार्गों व चौक-चौराहों पर चलाया गया. इसमें दो पहिया व चार पहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गयी. वाहन जांच के दौरान पुलिस हेलमेट, सीट बेल्ट, कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र आदि की जांच की. नियमों का उल्लंघन करनेवाले चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए कार्रवाई भी की गयी. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अपराधियों की धड़-पकड़ करने एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन और पुलिस को सहयोग करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
