Giridih News :बाल विवाह मुक्त समाज बनाने को ले लोगों को किया जागरूक
Giridih News :बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली. इसमें विद्यालय के बाल संसद बच्चे पोस्टर और तख्ती के साथ गांव के टोलों में जाकर बाल विवाह नहीं करने को ले लोगों को जागरूक किया.
प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध और पारिवारिक दृष्टिकोण से अनैतिक कार्य भी है. बालिकाओं की कम उम्र में विवाह होने से उस पर पारिवारिक बोझ बढ़ता है. इससे बच्चियों की मानसिक और शारीरिक स्थिति कमजोर हो जाती है. जीवन भर उन्हें बीमारियों का उसे सामना करना पड़ता है. घर-परिवार में माता-पिता बड़े-बुजुर्गों की सेवा ना मिलना, घरेलू झगड़े सहित कई तरह के उलझन का कारण बाल विवाह है.
सजा का है प्रावधान
उन्होंने लोगों से कहा कि बाल विवाह करवाते पकड़े जाने पर जेल और जुर्माना हो सकता है. इसलिए निर्धारित उम्र के बाद ही विवाह करके अपने बेटी का जीवन सुरक्षित करें. रैली में शिक्षक शोभरण मंडल, विजय शर्मा, मोहम्मद मुस्तकीम, पूर्व मुखिया छोटू साव, ग्रामीण ब्रह्मदेव राय, बाल संसद के प्रधानमंत्री अंकित कुमार, शिक्षा मित्र बीरेंद्र कुमार, माही, सीमा, उर्मिला, निकिता, ज्योति, सोनाक्षी, सत्यम, आदर्श समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
