Giridih News :झारखंड की माटी के लाल थे रीतलाल प्रसाद वर्मा : सुदिव्य

Giridih News :भंडारो स्थित जेपी कुशवाहा इंटर कालेज के प्रांगण में गुरुवार को पूर्व सांसद रीतलाल प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि मनायी गयी. राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू समेत अन्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि.

By PRADEEP KUMAR | January 15, 2026 11:35 PM

मंत्री ने कहा कि स्व वर्मा जमीन से जुड़े नेता थे. उन्होंने जीवन भर मूल्यों की राजनीति की. उन्होंने अलग झारखंड की परिकल्पना की थी. वह दिशोम गुरु के साथ मिलकर झारखंड को संवारने का कार्य करना चाहते थे. कहा कि वे झारखंड के सच्चे सपूत थे. उनकी कमी आज भी खलती है. झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि झारखंड में रीतलाल प्रसाद वर्मा मजबूत स्तंभ थे. गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि रीतलाल प्रसाद वर्मा और उनके पिता डॉ जगदीश कुशवाहा ने ग्रामीणों, किसानों और नौजवानों को जगाने का कार्य किया. पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि भंडारो कभी राजनीतिक प्रयोगशाला और पाठशाला थी. कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे स्व वर्मा के पुत्र और झामुमो केंद्रीय कमिटी सदस्य प्रणव वर्मा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उनके पिता के पद चिह्नों पर ही चलने की कोशिश वह कर रहे हैं.

इन्होंने दी श्रद्धांजलि

श्रद्धासुमन अर्पित करनेवालों में राजद के प्रदेश महासचिव दिनेश दांगी, प्रदेश सचिव योगेंद्र यादव, चतरा के युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष अरुण यादव, जेपीके कॉलेज के प्राचार्य विवेकानंद, संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हसन, झामुमो के झरी महतो, लक्ष्मण महतो, ओमप्रकाश महतो, मुस्लिम अंसारी, रामेश्वर सिंह, धनवार के बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, निरंजन सिंह, रंजीत राम, चीना खान, जिप सदस्य विजय पांडेय, केशव क्रांतिकारी, भाजपा के झारखंडधाम मंडल अध्यक्ष विकास मंडल, गंगाधर वर्मा, एतवारी महतो, विवेकानंद, अजीत वर्मा, बिनोद राम, राजू खान, आशिक अंसारी, इश्तियाक अंसारी, महेंद्र यादव, प्रभात गुप्ता, प्रमोद वर्मा, सिकंदर विश्वकर्मा, रोशन द्विवेदी, राकेश वर्मा, मोहन पंडित, सिकंदर वर्मा, सुरेश वर्मा, मोहन वर्मा सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है