Giridih News :सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें वाहन चालक : एसडीपीओ

Giridih News :एसडीपीओ जीतवाहन उरांव बेंगाबाद पहुंचे. उन्होंने सड़क दुर्घटना में इंटर के छात्र की मौत पर दुख जताया. कहा कि यातायात नियम का पालन सभी करें.

By PRADEEP KUMAR | January 15, 2026 10:51 PM

गुरुवार को बेंगाबाद पहुंचे एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने ऑटो पलटने से इंटर के छात्र की मौत पर दु:ख प्रकट किया. उन्होंने वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की. सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के कारण आये दिन सड़क हादसे में वृद्धि हुई है. दुर्घटना में लोगों की जानें जा रही हैं. कहा कि ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी चढ़ा लेते हैं और तेजी से वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने पर लोगों की जानें जा रही हैं. ऑटो चालकों से क्षमता से अधिक सवारियों को नहीं बैठाने को कहा.

गति सीमा का रखें ध्यान

साथ ही वाहन चालकों को सचेत करते हुए यातायात नियमों का हर हाल में पालन करने को कहा. घर से निकलने और घर तक पहुुंचने के दौरान उसके घरवाले प्रतीक्षा में रहते हैं. तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने वाले वाहन चालकों को सावधान किया है. कहा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है. कहा शीघ्र अभियान चलाकर ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठायेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है