Giridih News :एकलव्य विद्यालय में लगे ट्रांसफॉर्मर में लगी सामग्री की चोरी

Giridih News :पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज में संचालित एकलव्य विद्यालय में शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने ट्रांसफॉर्मर की कई सामग्री को विद्यालय परिसर में फेंक दिया.

By PRADEEP KUMAR | May 24, 2025 11:16 PM

पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज में संचालित एकलव्य विद्यालय में शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. स्कूल में हाल ही लगे 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को गिरा कर कीमती पार्ट्स चोरी कर ले गये. इसमें तांबा का क्वाइल भी शामिल है. चोरी की सूचना मिलते ही जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बिरजू मरांडी, बड़कू मुर्मू सहित अन्य ने वहां पहुंचकर घटना की जानकारी ली. कहा कि यहां सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण चोरी हुई है. यदि विद्यालय में रात्रि प्रहरी रहता, तो घटना नहीं होती.

विद्यालय में नहीं है सुरक्षा प्रहरी

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विक्की मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. विद्यालय की सुरक्षा के लिए रात्रि प्रहरी की नियुक्ति नहीं हुई है. इसकी सूचना विभाग को दी गयी थी. गर्मी छुट्टी होने के कारण विद्यालय में शिक्षक भी नहीं थे. बता दें कि जब स्कूल भवन का निर्माण हो रहा था, तब होमगार्ड के जवान यहां थे. स्कूल का संचालन शुरू होते ही उन्हें हटा दिया गया. थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है