Giridih news :होटल संचालक पर स्प्रे कर चोरी
Giridih news :निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर स्थित एक लाइन होटल में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने सो रहे होटल संचालक पर नशीला स्प्रे डालकर चार हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान चोरी कर ले गये. सूचना पर सोमवार की सुबह पुलिस होटल पहुंची और संचालक से घटना की जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
होटल संचालक हेठनगर निवासी ओमप्रकाश महतो ने बताया कि होटल में कोई स्टाफ नहीं रहने के कारण वे अकेले कंबल ओढ़कर सो गया. रात लगभग एक बजे जब उसकी नींद खुली तो देखा कि कंबल और पैंट की पाकेट कटी हुई है, पाकेट में रखा चार हजार रुपया, एक मोबाइल, दुकान में रखा स्पीकर और जूता गायब मिला. उसने आशंका जतायी, कि चोरों ने नशीला स्प्रे डाल दिया होगा, तभी उन्हें कंबल और पॉकेट कटने की भनक नहीं लगी. आजकल इसी स्प्रे का प्रयोग चोर लाइन होटलों के समीप खड़े वाहनों के केबिन में सोये चालक और खलासी पर इसका प्रयोग कर वाहन का शीशा काट चोरी कर रहे हैं.
सूरजूडीह में भागे चोर
इधर, रविवार की रात पोरैया पंचायत के सूरजूडीह में एक पोल्ट्री फार्म के संचालक की नींद खुलने पर चोर भाग गये. रात में आवाज सुनकर फार्म संचालक लोकनाथ महतो की नींद खुल गयी. हल्ला करने पर चोर भाग गये. जांच में पोल्ट्री फार्म की जाली कटी हुई मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
