Giridih News: विवाहिता के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में युवक को भेजा जेल

Giridih News: बेंगाबाद के मोतीलेदा पंचायत की घटना

By MANOJ KUMAR | June 18, 2025 12:12 AM

Giridih News: घर में एक विवाहिता को अकेली देख उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरिडीह जिले के बेंगाबाद पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि चार दिन पूर्व मोतीलेदा पंचायत के एक गांव में विवाहिता अपने घर में अकेली थी. पंचायत के एक गांव का युवक दोपहर में मौका देख उसके घर में घुस गया. इस दौरान विवाहिता का पति मजदूरी कर दोपहर में खाना खाने के लिए घर आया. पत्नी के कमरे में उक्त युवक को देख वह भड़क गया और उसे पकड़ लिया. युवक ने विवाहिता के पति के साथ मारपीट की और फरार हो गया. इसके बाद विवाहिता ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर युवक पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे रविवार की रात सोनबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है