Giridih News :महिला समिति ने राहगीरों को सत्तू पिलाया

Giridih News :बाल-गोपाल ग्रुप महिला समिति ने रविवार को महिला थाना गिरिडीह के समीप राहगीरों को सत्तू पिलाया.इसमें समिति की सभी सदस्यों का सहयोग रहा.

By PRADEEP KUMAR | June 15, 2025 10:25 PM

बाल-गोपाल ग्रुप महिला समिति ने रविवार को महिला थाना गिरिडीह के समीप राहगीरों को सत्तू पिलाया गया. इसमें समिति की सभी सदस्यों का सहयोग रहा. रानी बोड़िया, आशा शर्मा, सगीता शर्मा, रेणु शर्मा, मंजू अग्रवाल, सुचाता अग्रवाल, संगीता शाह, इंदु व्यास मधु भूयालिया, डोली चौधरी, शोभा पालिवाल समेत अन्य उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है