Giridih News :योजनाओं की स्वीकृति नहीं होने पर महिलाओं ने विरोध जताया
Giridih News : देवरी में दीदी-बाड़ी योजना के लिए आवेदन देने के बाद भी स्वीकृति नहीं मिलने से आक्रोशित जेएसएलपीएस के ढेंगाडीह व घसकरीडीह आजीविका महिला संगठन की सदस्यों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध जताया.
समूह की सदस्य टिकंती देवी, समीना परवीन, रति कुमारी, माधुरी कुमारी, सुभाषी कुमारी, सिंदू तिवारी, प्रियंका देवी, प्रेरणा कुमारी व फूल कुमारी ने योजना से समूह की सदस्यों को लाभान्वित करने की मांग की. समूह की सदस्यों का कहना है कि अगस्त माह में दीदी बाड़ी योजना के लिए 1758 महिलाओं की सूची के साथ आवेदन जमा किया गया. जमा किये गये आवेदनों को अभी तक ना तो स्वीकृति नहीं मिली है और ना ही कोई जानकारी दी जा रही है. कुछ लोगों के द्वारा महिला समूह का फर्जी मुहर बनवाकर योजना की स्वीकृति करवा ली जा रही है.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने बताया कि दीदी बाड़ी योजना के लिए प्राप्त आवेदन पर स्वीकृति देने का कार्य चल रहा है. समूह से जुड़ी महिलाओं के द्वारा स्वीकृति की सूची उपलब्ध करवाने की मांग की गयी है. शीघ्र ही सूची उपलब्ध करवा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
