Giridih News :पारा पहुंचा 41 पर, गर्मी ने बढ़ायी लोगों की परेशानी

Giridih News :उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा. मंगलवार सुबह से ही उमस के कारण लोग पसीने से लथपथ हो रहे थे.

By PRADEEP KUMAR | April 22, 2025 11:01 PM

शहर के चौक-चौराहों पर सज गये नींबू पानी, खीरा, सत्तू व जूस की दुकान

उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा. मंगलवार सुबह से ही उमस के कारण लोग पसीने से लथपथ हो रहे थे. कड़ी धूप के कारण अब दोपहर में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. खास कर महिलाओं और बच्चों की परेशानी बढ़ने लगी है. सुबह के समय स्कूल जाने में बच्चों को अच्छा लगता है, लेकिन दोपहर में छुट्टी के बाद जब वह अपने घर पहुंचते हैं, तो पूरी तरह छक जाते हैं. महिलाएं भी घरों में परेशान रहती हैं. जिन लोगों को काम रहता है, वह कड़ी धूप के बावजूग घरों से बाहर निकल रहे हैं.

अनियमित बिजली आपूर्ति ने बढ़ायी परेशानी

गर्मी के दस्तक के साथ कई इलाकों में बिजली की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है. रात में बिजली गुल हो जाने पर कठिनाई होती है. इधर, गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल पदार्थों की मांग बढ़ गयी है. घरों से बाहर निकलने वाले अधिकांश लोग नींबू पानी, खीरा, सत्तू व जूस का सेवन करते हैं. शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर सत्तू का ठेला लगा हुआ है. स्कूल से छुट्टी के दौरान गर्मी से राहत पाने के लिए बच्चे आइसक्रीम का भी लुत्फ उठाते हैं.

चिकित्सकों की सलाह

चिकित्सकों ने गर्मी से बचने के की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि इस मौसम में लू लगने की अधिक संभावना रहती है. इसलिए घर से बाहर निकलने पर अधिक मात्रा में पानी का सेवन करें. बहुत जरूरी हो, तभी घरों से निकलें. सिर ढंककर ही बाहर निकलें. असहज महसूस करने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें. थोड़ी लापरवाही भारी पड़ सकती है. खासकर बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है