Giridih News :दुर्घटना में घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत
Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के औरा-खेतको रोड पर एक नवंबर को सड़क दुर्घटना में घायल औरा की दीपिका कुमारी (17) पिता चुरामन महतो का इलाज के दौरान आठ दिनों के बाद रांची में मौत हो गयी.
दीपिका औरा-खेतको रोड की तरफ पैदल जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था. इसमें दीपिका गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घटना में बाइक सवार भी घायल हुआ था. दोनों को का स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद धनबाद भेज दिया गया था. दीपिका धनबाद में चार दिनों तक आइसीयू में बेहोश रही.
दीपिका के इलाज के लिए लोगों ने किया था सहयोग
इधर, उसके पिता आर्थिक स्थिति इलाज में बाधा बन रहा था. इसको देखते हुए औरा के उप मुखिया जितेंद्र कुमार ने दीपिका के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग का अभियान सोशल मीडिया में चलाया. इससे काफी सहयोग भी मिला. जितेंद्र ने बताया कि वह चार दिनों से धनबाद के जालान अस्पताल में रही. स्थिति में बेहतर सुधार नहीं होने पर उसे रांची ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. दीपिका झारखंड कॉलेज डुमरी की छात्रा थी. उसके निधन से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
