Giridih News :चकाई व मधुपुर की टीम ने जीता खिताब

Giridih News :पेसराटांड़ खेल मैदान में दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया. छोटानागपुर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में बिहार व झारखंड के 36 टीमों ने भाग लिया.

By PRADEEP KUMAR | November 9, 2025 11:24 PM

प्रतियोगिता में 40 से अधिक उम्र, बालिकाओं व युवाओं की अलग-अलग टीमें भाग ली. टूर्नामेंट के लिए तीन ग्राउंड का निर्माण किया गया था. रविवार को अंतिम दिन अतिथि भाजपा नेता नुनूलाल मरांडी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू, रंजीत मरांडी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह थे. युवा वर्ग में हांसदा क्लब चकाई की टीम ने खिताब जीता. वहीं, बालिका वर्ग में फुलो झानो मधुपुर की टीम विजयी रही.

विजेता व उपविजेता को किया गया पुरस्कृत

सभी विजेता और उपविजेता टीमों को समिति ने पुरस्कृत किया. अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्र में आज भी फुटबाॅल का लोकप्रिय है. खेल देखने के लिए जिस तरह से ग्रामीणों का हुजुम जुटा, इससे इस खेल की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. कहा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की काफी संभावना है. सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई सुविधा व अवसर उपलब्ध करवा रही है. आयोजन में दीपक कुमार, देबू यादव, थाॅमस हांसदा, प्रवीण टुडू, क्रिस टुडू, सचिन मरांडी, महेंद्र त्रिवेदी, पिंकु देव, कमेंटेटर गौतम सागर राणा, मुस्तकीम अंसारी, नुनूलाल मुर्मू सहित अन्य सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है